एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज का आईपीओ पहले दिन 38.87% सब्सक्राइव हुआ है। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 750-755 रुपए तय किया गया है। निवेश करने के लिए कम से कम एक लॉट लेना पड़ेगा। 19 शेयरों के एक लॉट के शेयरों की कीमत 14,345 रुपए है। इश्यू को पहले दिन 3.94 करोड़ शेयरों के लिए बोली मिली। इश्यू साइज 10.02 करोड़ शेयरों का है। 74 एंकर निवेशकों के जरिए कंपनी पहले ही 2,769 करोड़ रुपए जुटा चुकी है। 74 एंकर निवेशकों में 12 म्यूचुअल फंड भी शामिल हैं।
पहले दिन 39% सब्सक्राइव हुआ एसबीआई कार्ड्स का आईपीओ
• Hardeep Singh